कानपुर देहात,05 फरवरी (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के सिकन्दरा क्षेत्र में सोमवार भाेर एक तेज रफ्तार कार के नाले में गिरने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार और सोमवार की रात करीब दो बजे सिकन्दरा संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के निकट एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और गहरे चौड़े नाले में गिर गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैष्णवी (19) तथा विराट (15) को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया जबकि गाड़ी में सवार अन्य छह लोग खुशबू (17), गोलू (16), प्राची (12), प्रतीक (10), विकाश (40), संजू (45) को उपचार के लिये सीएचसी सिकन्दरा ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों से बातचीत पर पता लगा कि सभी लोग फूफगांव जनपद भिण्ड, मध्य प्रदेश से तिलक समारोह में शामिल होकर चार पांच गाड़ियों के साथ अपने मूल निवास गांव मुर्रा थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात जा रहे थे, जो वर्तमान में थाना क्षेत्र शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर में रहते हैं।
सं प्रदीप