नयी दिल्ली, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के चौथे समन को गैरकानूनी और अमान्य बताते हुए कहा कि भाजपा किसी भी तरह उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है।
श्री केजरीवाल ने पत्रकारों से आज कहा कि ईडी ने उन्हें चौथा नोटिस भेजा है। ईडी ने नोटिस में कहा है कि आप 18 या 19 जनवरी में से किसी भी तारीख को आ जाइए। ईडी द्वारा भेजे गए चारों नोटिस कानून की नजर में गैरकानूनी और अमान्य हैं। इस संबंध में कई बार ईडी को लिखकर भेज चुका हूं लेकिन ईडी इसका कोई जवाब नहीं दे रही है।