नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े लूट की घटनाएं हो रही है, बम विस्फोट हो रहे हैं, गोलियां चल रही है, उगाही जैसी घटनाएं हो रही हैं, जो साबित करता है कि राजधानी की कानून और व्यवस्था चौपट हो गई है तथा इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा आम आदमी पार्टी (आप) दोनों ही जिम्मेदार है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि रविवार की सुबह रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ बम धमाका बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि त्यौहारी सीजन में धमाका होना दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और गृह मंत्रालय की चौकसी की पोल खोल रहा है। इस विस्फोट में चौकाने वाली बात यह है कि फोरेंसिक विभाग को शुरुआती जांच में क्रूड बम जैसा मटेरियल मिला है।