काबुल, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी छोर पर रविवार को सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी है।
श्री जादरान के अनुसार, यह दुर्घटनाएं काबुल के सुरोबी जिले को पूर्वी नंगरहार प्रांत की प्रांतीय राजधानी जलालाबाद से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुईं। उन्होंने बताया कि हादसों में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
काबुल और अफगानिस्तान के अन्य हिस्सों में आज सुबह से बारिश और बर्फबारी हो रही है।
डेस्क
/डेस्क