नयी दिल्ली 10 अक्टूबर (कड़वा सत्य) उद्योग जगत ने कारोबार और परोपकार को अमिट आकार देने वाले प्रख्यात उद्योगपति पद्मविभूषण टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन एन. टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आज कहा कि श्री टाटा के भारतीय उद्योग में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की ने गुरुवार को अपने शोक संदेश में कहा कि श्री टाटा अपने पीछे ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जिसने भारतीय व्यापार और परोपकार को अमिट आकार दिया है। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित श्री टाटा का भारतीय उद्योग, स्टार्ट-अप और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) में विशेष और सर्वव्यापी योगदान रहा है। वर्ष 2014 में ब्रिटेन से मानद नाइटहुड की उपाधि ने उनके वैश्विक कद को रेखांकित किया। उनकी रणनीतिक सूझबूझ नैतिक कारोबारी चलन के प्रति उनके समर्पण से मेल खाती थी।