पुडुचेरी 21 सितंबर (कड़वा सत्य) केपी कार्तिकेय (85 नाबाद,दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और मोहम्मद आमान (58 रन) की कप्तानी पारी की मदद से भारत अंडर 19 टीम ने शनिवार को यहां खेले गये पहले एक दिवसीय अंडर 19 मुकाबले में आस्ट्रेलिया अंडर19 को सात विकेट से रौंद दिया।
आस्ट्रेनिया ने पहले खेलते हुये 49.4 ओवर हुये 184 रन जोड़े जिसके जवाब में भारत ने विजय लक्ष्य 36 ओवर में प्राप्त कर लिया। कार्तिकेय को मैच के अंत में प्लेयर आफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया।