रुइचांग 19 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कार्तिकेय गुलशन कुमार चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी टैंग को सीधे गेम में हराकर दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। वहीं सनीथ दयानंद शिमोगा ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।
कार्तिकेय गुलशन कुमार ने मंगलवार को चीन के रुइचांग स्पोर्ट्स पार्क जिम में खेले गये चाइना मास्टर्स 2024 के पुरुष एकल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी टैंग को 37 मिनट चले मुकाबले में 21-18, 21-8 से हराया।