नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असली मुद्दों की बात करने की बजाय पूर्व प्रधानमंत्रियो का नाम लेकर कल्पना के सहारे देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि चुनावी सभाओं में श्री मोदी को अपने 10 साल के कामकाज का हिसाब देना चाहिए था लेकिन वह गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं और असली मुद्दों से जनता को भटका कर काल्पनिक मुद्दे उठाकर लोगों को भटका रहे हैं।
उन्होंने कहा,“पिछले दस सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है। आज जब चुनाव आया है और जनता हिसाब मांग रही है तो नरेंद्र मोदी जी अपने काम गिनाने की जगह ये बता रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्रियों ने क्या किया, क्या नहीं किया। वे काल्पनिक मुद्दों के सहारे जनता को डराने और भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन देश की जागरूक जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली।”
श्रीमती वाड्रा ने विपक्षी दलों के इंडिया समूह की जीत का दावा करते हुए कहा,“इंडिया समूह भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है।”
.
कड़वा सत्य