मॉस्को, 09 फरवरी (कड़वा सत्य) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) अपनी ही आबादी को डराने के लिए एक काल्पनिक रूसी खतरा पैदा कर रहा है।
श्री पुतिन ने यहां जारी बयान में कहा, ‘वे एक काल्पनिक रूसी खतरे से अपनी ही आबादी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक स्पष्ट तथ्य है।’
उन्होंने कहा कि रूस को पोलैंड और लातविया समेत अन्य देशों में कोई दिलचस्पी नहीं है।
श्री पुतिन ने कहा कि रूस केवल तभी पोलैंड में सेना भेज सकता है जब पोलैंड पहले रूस पर हमला करें।
डेस्क डेस्क
/स्पूतनिक