मुंबई, 01 जून (कड़वा सत्य) जानेमाने संगीतकार किंग ने अपने बहुप्रतीक्षित एल्बम ‘एमएमM’ से पहला रैप हिप-हॉप गाना ‘गोटशिट’ रिलीज कर दिया है।
लगातार चार्ट-टॉपिंग हिट्स देने का श्रेय पाने वाले संगीतकार किंग ने आखिरकार अपने लंबे समय से प्रतीक्षित नवीनतम एल्बम ‘एमएम’ का पहला गाना ‘गोटशिट’ जारी कर दिया है।
किंग ने कहा, ‘एमएम एक विशेष और रोमांचक एल्बम है और प्रत्येक गीत की अपनी अनोखी उपलब्धि है। हमारा पहला गाना ‘गोटशिट’ एक बेहतरीन रैप हिप-हॉप गाना है और करमाके साथ काम करना बहुत मजेदार रहा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह एल्बम दुनिया भर के श्रोताओं को बहुत पसंद आएगा।
किंग और करमा द्वारा गाया, लिखित और संगीतबद्ध, ‘गोटशिट’ अब सभी संगीत प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम हो रहा है और किंग के यूट्यूब पेज पर देखने के लिए उपलब्ध है।
कड़वा सत्य