नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपने किया कनेक्ट 2.0 प्लेटफॉर्म के लिए भारती एयरटेल की बी2बी शाखा एयरटेल बिजनेस के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह 2.0 प्लेटफॉर्म पांच बातों पर फोकस करता है। वह है वाहन प्रबंधन, एआई वॉयस कमांड, सुविधा, रिमोट कंट्रोल, सुरक्षा और नेविगेशन। इस साझेदारी से एयरटेल के मजबूत राष्ट्रव्यापी संचार नेटवर्क के माध्यम से किया के सभी कनेक्टेड कार वेरिएंट को विश्वसनीय और से रियल-टाइम कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे महत्वपूर्ण डेटा का बिना पेरेशानी के ट्रांफर संभव होगा।