नयी दिल्ली 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रीमियम यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने भारत में लंबे इंतजार के बाद किआ कार्निवल एमपीवी और ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च गुरूवार को लाँच करने की घोषणा की जिसमें किआ ईवी 9 की एक्स शोरूम कीमत 1299000 रुपये और कार्निवल की कीमत 63.90 लाख रुपये है।
कंपनी ने किआ कार्निवल को दो वेरिएंट और ईवी9 को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया जाएगा। इनकी डिलीवरी आने वाले महीनों में शुरू कर दी जाएगी। एमपीवी को दो वेरिएंट लिमोसिन और लिमोसिन प्लस के रूप में उतारा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 63.90 लाख रुपये है।