मकाऊ 26 सितंबर (कड़वा सत्य) पूर्व विश्व नंबर वन भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को मकाऊ ओपन 2024 बैडमिंटन में अपनी जीत की लय को जारी पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। वहीं महिला युगल मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी पर जीत दर्ज कर त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई।
आज यहां चीन में मकाऊ ईस्ट एशियन गेम्स डोम में 37 मिनट तक चले मुकाबले में, छठी वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने राउंड ऑफ 16 में हमवतन आयुश शेट्टी को सीधे गेम में 21-13, 21-18 से हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।