नयी दिल्ली,02 फरवरी,(कड़वा सत्य) आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने शुक्रवार को निर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्र से आवास और किफायती आवास परियोजनाओं के लिए निविदाओं के दौरान डेवलपरों से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने और कीमतें कम नहीं करने की अपील की।
श्री किशोर ने कहा कि उद्योग के कुछ लोग अक्सर मेगा हाउसिंग और किफायती हाउसिंग परियोजनाओं दोनों के लिए सरकारी अनुबंध हासिल करने के उद्देश्य से इस कदाचार में शामिल होते हैं। हालांकि, यह प्रक्रिया आधी-अधूरी परियोजनाओं और अंत तक बढ़ती लागत जैसी समस्याओं को जन्म देती है।