नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) एससी वेंचर्स ने डिजिटल समाधान प्रदाता फर्म कियाएआई के साथ मिलकर मनोरंजन, सामाजिक संपर्क, ई-वाणिज्य और लाइफ स्टाइल का एक प्लेटफाॅर्म ‘आकाशवर्स’ खड़ा करने का करार किया जो 3डी वातावरण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की नवाचार और फिन्टेक क्षेत्र में उद्यम पूंजी निवेश करने वाली इकाई एससी वेंचर्स और कियाएआई के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुये कहा कि आकाशवर्स त्रि-आयामी वातावरण प्रौद्योगिकी और एआई के साथ-साथ इंटरैक्टिव टूल्स का प्रयोग कर उपयोगकर्ताओं के लिये एक ऐसा प्लेटफार्म प्रस्तुत करने का उद्देश्य रखता है। उन्होंने कहा कि यह मंच डिजिटल धार्मिक पर्यटन, ई-कामर्स तथा कार्यक्रमों से जुड़ने के उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बदल कर रख देगा।
आकाशवर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेहता ने इस अवसर पर कहा, “ हमारी योजना उपयोगकर्ताओं को आभासी (डिजिटल) तीर्थयात्रा में भाग लेनेे, विभिन्न ब्रांडों के वर्चुअल स्टोर पर निगाह दौड़ाने और दुनिया भर में आयोजित कार्यक्रमों के साथ एक प्रकार से जीवंत रूप से जुड़ने का मौका देगा। ”
उन्होंने कहा कि इस वाणिज्यक इको सिस्टम के जरिये आकाशवर्स अपने कारपोरेट ग्राहकों को अपने उत्पादों के बारे में ग्राहकों की तात्कालिक राय से अवगत कराने और वितरण के नये-नये चैनल निकालने का भी मौका देगा। उन्होंने कहा कि 2032 तक दुनिया में 3डी प्रौद्योगिकी पर आधारित वाणिज्यिक कामर्स मंच का बाजार 168 अरब डालर तक पहुंचने का अनुमान है। वे इसका फायदा उठाना चाहते हैं। आकाशवर्स 360 डिग्री की छायांकन, वीआर, एआर और एआई के माध्यम से काम करने वाला मंच प्रस्तुत करेगा।
कियाएआई के सह-संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मिरजान्कर ने कहा कि कियाएआई का इमरसिव यूआई प्लेटफॉर्म वास्तविक और आभासी दुनिया का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करता है, जिसमें दर्शक डूब जाता है। इससे कंपनियों को अपने उत्पादों काे दिखाने, ऑनलाइन सौदे करने और जेनएआई की मदद से संवाद करने की असाधारण ऑनलाइन प्रौद्योगिकी सुविधा मिलती है।
एससी वेंचर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स मैनसन ने इस मौके पर कहा, “ वेब3 क्रांति अपरिहार्य है और इसका भविष्य में कारोबार के तौर-तरीके पर प्रभाव निश्चित है। ऑनलाइन और 3डी वातावरण के मिश्रण से नये व्यावसायिक माॅडलों की मांग बढ़ेगी, कंपनियों को कम से कम इस तरह के मॉडल को परिचालित करने की न्यूनतम क्षमता तो रखनी
ही पड़ेगी।
एससी वेंचर्स ने 2022 में सैंडबॉक्स में स्थान अधिग्रहीत किया था। सैंडबॉक्स वर्चुअल गेमिंग संसार है।
उन्होंने कहा, “ हम मानते हैं कि ग्राहकों की जरूरत पूरा करने के लिये वेब3 में मजबूती से उपस्थिति बनाना महत्वपूर्ण है। ऐसे नजरिये से हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि इस संदर्भ में आकाशवर्स कार्यक्रमों, ई-वाणिज्य और धार्मिक पर्यटन के लिये इस तरह के मंच उपलब्ध कराने जा रहा है। ”
श्रवण.
कड़वा सत्य