नयी दिल्ली 03 जून (कड़वा सत्य) बच्चों और किशोरों में पढ़ने की आदत विकसित के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सोमवार को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
यहां स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित एक समारोह में आज उच्चतर शिक्षा विभाग के सचिव के. मूर्ति, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव कुमार और एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इस मौके पर श्री मूर्ति ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य बच्चों को गुणत्तापूर्ण गैर शैक्षिणिक पठन सामग्री तक सहज उपलब्धता कराना और बच्चों, किशोरों तथा युवाओं में पढ़ने की आदत को विकसित करना है।