जम्मू 22 दिसंबर (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को आतंकवादियों की खोज में तलाश अभियान चलाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले में चल रही मुठभेड़ की पृष्ठभूमि में इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों ने कहा,“ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बल आस-पास के घरों की भी तलाशी भी ले रहे हैं।”
गौरतलब है कि पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है जिसमें अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं और दो अन्य घायल हो गए हैं।
संजय डेस्क