नयी दिल्ली 01 जनवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतरिम बजट को किसानों के लिए समर्पित बताते हुए कहा है कि यह देश के किसानों के लिए खुशहाली तथा समृद्धि के नए अवसर लेकर आया है।
श्री शाह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरूवार को लोकसभा में पेश वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना से प्रेरित इस बजट में एक तरफ तिलहनों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया गया है, तो दूसरी तरफ नैनो-डीएपी के प्रयोग एवं डेयरी विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।