नयी दिल्ली 14 फरवरी (कड़वा सत्य) कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने का कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के साथ सरकार की तीसरे दौर की गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी।
सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के साथ तीसरे दौर की कल शाम चंडीगढ़ में होगी। इस में केंद्रीय कृषि एवं कल्याण किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे।