नयी दिल्ली,23 मई (कड़वा सत्य) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के संयुक्त महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस ) टी भट्टाचार्य ने गुरुवार को कहा कि कीर्तिनगर स्टेशन पर ब्लू लाइन से ग्रीन लाइन इंटरचेंज के लिए बने पुल पर मरम्मत का काम यथाशीघ्र शुरू किया जायेगा।
श्री भट्टाचार्य ने ‘यूनीकड़वा सत्य’को बताया कि देश की अग्रणी समाचार एजेंसी ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’की ओर से हाल ही में पुल से संबंधित घटनाओं के संबंध में डीएमआरसी का ध्यान आकर्षित किये जाने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने कहा,“हमने मामले का संज्ञान लिया है और जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि पुल की लोहे की सतह घिस जाने से इस पर आये दिन यात्रियों के फिसल कर गिरने और घायल होने की घटनाएं सामने आयी हैं। उद्योग नगर की रहने वाली प्रतिभा पटेल ने ‘यूनीकड़वा सत्य’को बताया कि था कि पिछले सप्ताह उनकी मां का इस पुल पर पैर फिसल गया था जिससे उनकी कमर में गंभीर चोटें आयी थीं । उनका नांगलोई के एक सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि उनके जानने वाले कई लोगों ने इस तरह की घटनाओं के बारे में चर्चा की थी, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि उनकी मां के साथ यह हादसा हो जायेगा। स्टेशन पर कुछ यात्रियों ने शिकायत की थी इस पुल पर चलना जोखिम भरा हो गया है, लेकिन मेट्रो रेल के अधिकारी इस ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पश्चिम दिल्ली में पीरागढ़ी से राजीव चौक या द्वारका और कीर्तिनगर से इंद्रलोक की ओर जाने के लिए कीर्तिनगर स्टेशन पर मेट्रो रेल बदलने वाले लाखों यात्री इस इंटरचेंज पुल से गुजरते हैं। पुल की सतह घिसकर चिकनी हो जाने से कई लोगों के पैर फिसलने की घटनाएं सामने आयी हैं।
,
कड़वा सत्य