नयी दिल्ली 19 जुलाई (कड़वा सत्य) केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम देशभर से प्रतिभाशाली एथलीटाें की पहचान कर उनके कौशल को विकसित करेगा।
डाॅ. मांडविया ने आज यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कीर्ति कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य देशभर से प्रतिभाशाली एथलीटों की पहचान कर उनके कौशल को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि देश में बौद्धिक क्षमता, जनशक्ति या प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।