पेरिस 27 जुलाई (कड़वा सत्य) मनदीप सिंह,विवेक प्रसाद और हरमनप्रीत के शानदार गोलों की मदद से भारत की पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को पूल बी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की।
यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले गये मैच में भारतीय टीम के लिए मनदीप सिंह (24वें मिनट), विवेक प्रसाद सागर (34वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किए। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन (8वें मिनट) और चाइल्ड साइमन (53वें मिनट) ने गोल किया।