नयी दिल्ली, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता गांधी की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि श्रीमती गांधी और कांग्रेस किसी का अपमान नहीं करती है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ही राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान भाजपा ने नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह तथा मंदिर में लला को विराजमान करते समय ही कर दिया था और दोनों कार्यक्रमों में श्रीमती मुर्मु को आमंत्रित नहीं किया गया।