श्रीनगर, 28 अगस्त (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुयी है।
अधिकारियों ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंगधार सेक्टर के ताड़ इलाके में संयुक्त बलों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने बताया, “आज शाम सेना की एक चौकी के पास घुसपैठ की कोशिश देखी गई और सेना के जवानों ने जब आतंकवादियों को चुनौती दी, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं। गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”
अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।
संतोष
कड़वा सत्य