श्रीनगर, 19 अप्रैल (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को खाई में फिसलकर गिरने से कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और कई को बचा लिया गया।
चकपोरा गांव में खाई में काम कर रहे मजदूरों का पैर अचानक फिसल गया और वे उसमें गिर गए, जिससे दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
मृतकों की पहचान कुलगाम के मकबूल डार और पश्चिम बंगाल के अजीज-उर-रहमान के रूप में हुई है।
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दो लोगों की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सैनी
कड़वा सत्य