नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ( एनएचएआई ) ने कुंल 273 किमी की संयुक्त लंबाई के राजमार्ग खंडों के परिचालन, रख रखाव और टोल वसूलने के ठेके दो कंपनियों को 9,384 करोड़ रुपये में आवंटित किए हैं।
ये खंड राजस्थान, मध्या प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पड़ते हैं।ये ठेके टोल, ऑपरेट, ट्रांसफर (टीओटी) व्यवस्था के आधार पर दिए गए हैं।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार टीओटी बंडल 13 में राजस्थान में एनएच-76 पर कोटा बाईपास और स्टे ब्रिज और उसके साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों में एनएच-75 का ग्वालियर-झांसी खंड शामिल है।
इस बंडल का ठेका आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को 1,683 करोड़ रुपये में आवंटित कर दिया गया है।
टीओटी बंडल 14 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्यों में एनएच-9 का दिल्ली-हापुड़ खंड तथा ओडिशा में एनएच-6 का बिंजाबहल से तेलीबानी खंड शामिल है।
इसका ठेका क्यूब हाईवेज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पीटीई लिमिटेड को 7,701 करोड़ रु. में आवंटित किया गया है।
टीओटी बंडलों की रियायत अवधि 20 वर्षों के लिए है जिसमें ठेकेदार इन खंडों के राजमार्ग का रख-रखाव करने और परिचालन का काम करना होगा। इसके बदले में ठेकेदार नियमों के तहत दरों पर वाहनों से टोल वसूलेंगे।
तथाकथित बंडल 13 और 14 नाम से इन खंडों पर टीओटी प्रणाली के तहत टॉल वसूली के ठेके के लिए वित्तीय बोलियां गुरुवार, 14 नवंबर को खोली गईं। संबंधित अधिकारियों के अनुमोदन के साथ, सफल बोलीदाताओं को एक दिन के भीतर अवार्ड पत्र जारी कर दिया गया है।
मनोहर.संजय