नयी दिल्ली 16 सितंबर (कड़वा सत्य) रेडी-टू-कुक क्षेत्र की कंपनी कूक ने बताया कि उपभोक्ताओं के बीच सुविधाजनक और उच्च गुणवत्ता वाले घरेलू भोजन समाधान की बढ़ती मांग की बदौलत उसका राजस्व पिछले साल के पांच लाख रुपये से दस गुना बढ़कर 50 लाख रुपये हो गया।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि उसकी सफलता का एक प्रमुख कारक पिछले साल प्लकक द्वारा 13 लाख डॉलर में इसका अधिग्रहण रहा। इस रणनीतिक कदम से कूक को प्लकक के व्यापक फार्म-टू-फोर्क नेटवर्क, अच्छी तरह से स्थापित किचन और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर, क्विक कॉमर्स और ऑफलाइन वितरण चैनलों का लाभ उठाने में मदद मिली।