नयी दिल्ली, 29 अगस्त (कड़वा सत्य) कृषि मजदूरों (सीपीआई-एएल) और ग् ीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई 2024 में सालाना और मासिक आधार पर घट कर क्रमश: 6.17 प्रतिशत और 6.20 प्रतिशत रही।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कृषि मजदूरों और ग् ीण मजदूरों से संबंधित अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार: 1986-87=100) में जुलाई 2024 के दौरान 10-10 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई और ये सूचकांक क्रमशः 1290 और 1302 के स्तर पर पहुंच गए।