नयी दिल्ली 18 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को पंजाब के पंजाब के कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, डेयरी विकास और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां को कृषि सांख्यिकी में सुधार की योजना में राज्य को शामिल करने का स्वीकृति पत्र सौंपा।
श्री चौहान ने अपने कार्यालय में पंजाब के कृषि मंत्री के साथ बैठक की और राज्य की कृषि व्यवस्था पर गहन चर्चा की। राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ क्रमवार बैठकों की कड़ी में श्री चौहान ने राज्य में खेती-किसानी के विकास को लेकर विविध विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।