नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान मेटा के ग्लोबल अफेयर्स के अध्यक्ष निक क्लेग से मुलाकात की।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस बैठक का उद्देश्य कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और मेटा के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करना है। श्री चौधरी और श्री निक ने चर्चा के दौरान भारत को कौशल विकास और डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया गया।