नयी दिल्ली, 11 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करके पंजाब से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबी चर्चा की।
श्री बिट्टू ने वित्त मंत्री से जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर पंजाब के सीमावर्ती जिलों के लिए विशेष प्रोत्साहन और उद्योग तथा किसानों के लिए प्रोत्साहन की मांग की। कल देर रात आयोजित एक मैराथन बैठक में पंजाब के मुद्दों को उठाते हुए श्री बिट्टू ने वित्त मंत्री से सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब की मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का आग्रह किया।