नयी दिल्ली, 04 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्र सरकार ने कहा है कि वह आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और स्थिति का मौके पर आकलन करने के लिये केंद्रीय अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा “ मोदी सरकार आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थित पर गहनतापूर्वक निगाह रखे हुये है। आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त सचिव (आपदा प्रबंधन) की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम गठित की। यह टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रबंधन, जलाशय प्रबंधन, बांध सुरक्षा आदि का मौके पर जाकर आकलन करेगी और तत्काल राहत के लिये सिफारिशें करेगी। ”