नयी दिल्ली, 14 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा तथा कहा है कि दोनों सरकारों की दिल्ली के प्रति बरुखी की वजह से राजधानी की कानून-व्यवस्था चरमरायी हुयी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सोशल मीडिया और डिजीटल प्लेटफार्म की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त किया और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की आप सरकार की दिल्ली के प्रति बेरुखी के कारण यहां की कानून-व्यवस्था चरमरायी हुयी है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का वादा करके सत्ता हासिल करने वाले पू्र्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पूरे 11 वर्षों से महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के प्रति असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री केजरीवाल की नाक के नीचे हर घंटे चार महिलाओं के साथ अपराध की घटना घटित हो रही है। इसका मतलब है कि एक दिन में 40 महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है, जबकि श्री केजरीवाल कहते हैं कि पुलिस हमारे पास नहीं है।
उन्होंने कहा,“भाजपा की केन्द्र सरकार के आधीन दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे अपराध हो रहे है। श्री शाह की दिल्ली पुलिस का काम अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों की राह में कीले और कांटे गड़वाना, आगनबाड़ी की महिलाओं द्वारा वेतन मांगने पर लाठी बरसाना, सरकार से नौकरी मांगने के लिए घरों से बाहर आने पर युवाओं पर पानी की बौछार करना ही काम रह है। सरकारों और पुलिस का जनता की रक्षा और सुरक्षा करने से कोई मतलब नहीं है।”
इस दौरान एआईसीसी के मीडिया के राष्ट्रीय समन्वयक दूबे, संचार विभाग की रश्मि सिंह मिगलानी, श्रीमती आस्मा तसलीम और डॉ अरुण अग्रवाल मौजूद थे।
संतोष.
कड़वा सत्य