तिरुवनंतपुरम, 07 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय आवास, शहरी मामले, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य देश के गरीबों और वंचित वर्गों का कल्याण करना है।
श्री पुरी ने केरल के पलक्कड़ जिले के वानियमकुलम पंचायत में केंद्र सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्घाटन समारोह के दौरान इस आशय की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में बुनियादी ढांचे में तेजी से विकास हो रहा है और गरीबों को इससे फायदा हो रहा है।
उन्होंने कहा, “बुनियादी ढांचे के विकास में विश्व स्तरीय मानकों को सुनिश्चित किया गया है। वर्ष 2014 में देश में 74 एयरपोर्ट थे, जो अब बढ़कर 150 से ज्यादा हो गए हैं। रेलवे वंदे भारत समेत ट्रेनों के जरिए कदम आगे बढ़ा रहा है। ग्यारह करोड़ से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं। अधिक मेडिकल कॉलेज बनाये गये हैं। मेडिकल सीटों की संख्या भी बढ़ाई गई है तथा इन सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचा है।”
श्री पुरी ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को उनके प्रवर्तक बनना चाहिए और विकसित भारत यात्रा के माध्यम से अधिकारी सेवाओं के साथ सीधे लोगों तक पहुंच रहे हैं।
भारतीय स्टेट बैंक शोरनूर के क्षेत्रीय प्रबंधक अनु रघुराजन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक राजेंद्रन, वानियमकुलम ग्राम पंचायत सदस्य प्रसीदा, सुब्रमण्यम, प्रसाद, आशा देवी और शालिनी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
उज्ज्वला योजना, एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) और पीएम स्वनिधि सहित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर थोलपावाकुथु कलाकार पद्मश्री रामचंद्र पुलावर को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
समीक्षा.संजय