चेन्नई, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) तेलंगाना की वृत्ति अग्रवाल ने बुधवार को छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एसडीएटी एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स में कुल पांच स्वर्ण के साथ सबसे सफल एथलीट के तौर पर इन खेलों का समापन किया, जबकि महाराष्ट्र ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ ओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी बरकरार रखी।
पदकों में शीर्ष स्थान पहले से ही सुनिश्चित होने के साथ, तैराक ऋषभ दास ने पहले लड़कों की 50 मीटर फ़्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता और फिर 4×100 मीटर फ़्रीस्टाइल फ़ाइनल में महाराष्ट्र चौकड़ी का नेतृत्व करते हुए राज्य की स्वर्ण पदक तालिका में सबसे आगे रहे।