बेंगलुरु 29 मार्च (कड़वा सत्य) कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैेंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अय्यर ने कहा कि उनकी क्यूरेटर से चर्चा हुई है और उन्हें बताया गया है कि गेंद स्पिन करेगी इसलिए वह पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है गेंदबाज अनुकूल रॉय की टीम वापसी हुई है।
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी कहा कि उनकी टीम का ध्यान शुरुआती ओवर में परिस्थितियों को भांपना होगा और वह प्रशंसकों से मिल रहे समर्थन से काफी उत्साहित हैं। बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:- फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर(कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और अनुकूल रॉय।
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु टीम:- फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।
कड़वा सत्य