कोलकाता 11 मई (कड़वा सत्य) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुबंई इंडियंस (एमआई) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 60वां मुकाबला बारिश की वजह से विलंब से शुरु होने की संभावना है।
ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाने वाले मैच का टॉस बारिश के कारण नहीं हो सका था। बारिश फिलहाल रुक गयी है और गीली आउटफील्ड को सुखाने के लिये ग्राउंड स्टाफ कड़ी मशक्कत कर रहा है। मैदानी अंपायर रात पौने नौ बजे मैदान का निरीक्षण करने के बाद खेल के शुरु होने का समय और ओवरों की संख्या निर्धारित करेंगे।