नयी दिल्ली 28 जनवरी (कड़वा सत्य) यमुना नदी के जल को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दिये गये बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि उनका यह जहरीला बयान दिल्ली के हर व्यक्ति के दिमाग को झकझोर रहा है।
दिल्ली भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा, “दिल्ली जल बोर्ड ने भी कहा है कि श्री केजरीवाल का बयान पूरी तरह से गलत है, इससे पता चलता है कि आप और केजरीवाल ने दूसरे राज्य की सरकार पर इतना घटिया स्तर का आरोप लगाने की कोशिश की है, जितना पाकिस्तान ने भी युद्ध के दौरान भारत पर नहीं लगाया था। मैं कह सकता हूं कि श्री केजरीवाल द्वारा पानी पर दिया गया ये जहरीला बयान निश्चित रूप से दिल्ली के हर व्यक्ति के दिमाग को झकझोर रहा है कि राजनीति किस हद तक जा रही है और ये दिल्ली की इज्जत का सवाल है…अपनी हार को छुपाने के लिए एक गहरी साजिश के तहत आप की ओर से ऐसी घटिया बातें कही जा रही हैं।”