नयी दिल्ली, 15 अप्रैल(कड़वा सत्य) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों जैसा सलूक किया जा रहा है।
श्री मान ने सोमवार को जेल में श्री केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह देखकर दिल को काफी दुख हुआ कि जो सहूलियतें दुर्दांत अपराधियों तक को दी जाती हैं, श्री केजरीवाल को वह सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं। अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? उनका कसूर केवल इतना है कि उन्होंने लोगों के लिए अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। सभी के लिए बिजली, पानी मुफ्त कर दिया। आप उनके साथ ऐसा सुलूक कर रहे हैं, जैसे कोई बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया हो।