नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (कड़वा सत्य)आम आदमी पार्टी (आप) ने जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि मोदी सरकार इन्सुलिन न देकर मुख्यमंत्री को मारना चाहती है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सिंह ने आज यहां कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ-साफ कहा था कि श्री केजरीवाल को जेल में ग्लूकोज, केला, टॉफी आदि खाने की वस्तुएं उपलब्ध कराई जांए। मुख्य धारा की मीडिया ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को एक बार भी नहीं दिखाया, ताकि देश की जनता को सच पता चल सके और भाजपा की ईडी का झूठ उनके सामने आ सके।”