नयी दिल्ली, 03 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी ( आप) ने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए गुरुवार को कहा कि यह आगामी लोकसभा चुनाव से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर चुनाव प्रचार से दूर रखने की साजिश है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं से आज कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि बार-बार पूछने के बावजूद अब तक न तो ईडी और न ही केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह किस हैसियत से श्री केजरीवाल को तलब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है ताकि मुख्यमंत्री प्रचार नहीं कर सके।