नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (कड़वा सत्य) दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर आप ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी मोदी सरकार से सवाल पूछता है उसको या तो निलंबित कर दिया जाता है या फिर राजनैतिक रूप से खत्म करने के लिए गिरफ्तार करा दिया जाता है।
आप के राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने सोमवार को कहा कि इस देश में श्री अगर सबसे ज्यादा किसी से डरते हैं तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। अरविंद केजरीवाल की राजनीति ने प्रधानमंत्री के दिल में डर पैदा कर दिया है।उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को राजनैतिक रूप से खत्म करने के लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह मामला पूरी तरह से फर्जी है। इस केस में कोई सच्चाई नहीं है। इतने दिनों तक इन्होंने जांच पड़ताल की लेकिन एक रुपया तक नहीं मिला। ईडी और सीबीआई के पास एक भी सबूत नहीं है।