नयी दिल्ली, 10 अप्रैल(कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में मिले न्यूनतम अधिकार छीनने का आरोप लगाया हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि तीन बार के प्रचंड बहुमत से निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मोदी सरकार जेल में हिटलरशाही की तरह रख रही है। उन्होंने कहा कि जो अधिकार जेल में बड़े से बड़े खूंखार अपराधियों को भी दिए जाते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह अधिकार भी श्री केजरीवाल से छीन रहे हैं। बड़े से बड़े अपराधी भी अपने परिवार और वकील से बात कर सकते हैं। दो दिन पहले श्री केजरीवाल ने अपने वकील से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधायकों के लिए संदेश भेजा कि वह रोजाना अपने क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याएं सुनें और उसका समाधान करें। इसमें क्या गलत है? उन्होने कहा कि विधायकों को यह संदेश एक मुख्यमंत्री नहीं देगा तो कौन देगा है? यह संदेश देने के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और उनको धमकी दी जा रही है कि आपको अपने परिवार और वकील से भी मुलाकात बंद हो जाएगी। यह तो बहुत खतरनाक स्थिति है।