नयी दिल्ली, 07 फरवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का असल चेहरा अब देश के सामने बेनकाब हो गया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए छापेमारी की गई।
आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बुधवार को बताया कि भाजपा की ईडी का असल चेहरा अब देश के सामने बेनकाब हो गया है। ईडी ने मंगलवार को श्री केजरीवाल के पीएस और सांसद एनडी गुप्ता के घर 16-16 घंटे छापेमारी की लेकिन अंत तक यह नहीं बताया कि उसने किस केस में छापेमारी की है। ईडी ने न तो उनसे पूछताछ की, न घर की तलाशी ली और न तो अपने पंचनामे में ही किसी केस का जिक्र किया है। ईडी की छापेमारी का मूल मकसद मीडिया में केवल माहौल बनाना था ताकि श्री केजरीवाल को बदनाम किया जा सके।