नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अल्पसंख्यकों को ठगने का आरोप लगाया है।
श्री प्रतापगढ़ी ने शनिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते दिल्ली के लोग आप की सरकार से ऊब चुके हैं और अब वे बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा आप बीते कई चुनावों से अल्पसंख्यकों का वोट लेती आई है लेकिन यह पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ कभी खड़ी नहीं दिखी। श्री केजरीवाल ने पिछले 10 साल में अल्पसंख्यकों को केवल ठगा और छला है। श्री केजरीवाल की टीम में भी किसी मुस्लिम को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इस बात को लेकर दिल्ली में काफी गुस्सा है और लोग अब उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं।