नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने का एटीएम करार देते हुए कहा कि अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने वाले दिल्ली की जनता को फिर घोखा ही देंगे। उन्होंने श्री केजरीवाल को दिल्ली की दुर्गती करने वाला सबसे बड़ा अपराधी करार दिया।
योगी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने पहली जनसभा उत्तरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में की। वहीं दूसरी सभा में करोल बाग में भाजपा दुष्यंत गौतम और तीसरी जनसभा में जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी आशीष सूद के लिए वोट मांगा। इन जनसभाओं में उन्होंने आप और श्री केजरीवाल पर तगड़ा प्रहार किया और दिल्ली की दुर्गती करने वाला सबसे बड़ा अपराधी करार दिया।