नयी दिल्ली, 25 जनवरी (कड़वा सत्य) केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने आईसिलेक्ट गारंटीड फ्यूचर प्लस लॉन्च किया है जो जीवन बीमा और गारंटी के लाभों के साथ भविष्य की जरूरतों को पूरा करता है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि यह प्लान लोगों एवं उनके परिवारों को जीवन के विभिन्न पड़ाव व जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता भी देता है। यह कई फीचरों के साथ आता है। लाइफ कवर देता है जोकि पॉलिसीधारक और उनके अपनों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।