अजमेर 11 फरवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल किशोर सोमवार को अजमेर आयेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री किशोर 12 फरवरी को अजमेर के फायसागर रोड स्थित केन्द्रीय पुलिस बल ग्रुप केन्द्र-2 सभागार में आयोजित रोजगार मेले में 250 युवाओं को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), आईटीबीएस, एस.एस.बी., के अलावा रेलवे एवं डाक विभाग में रोजगार के नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार ने दस लाख युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाया है। इसी श्रृंखला में अब तक 11 चरणों में सात लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। देश के अनेकों जिलों में इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित कर एक लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपना प्रस्तावित है।
सं रामसिंह , डेस्क