देहरादून, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड की बाल कल्याण और खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को देहरादून जनपदंतर्गत, सेलाकुई स्थित डीपीएसजी स्कूल में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के नेतृत्व में युवाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा समाज और परिवार के निर्माण के विकास में अवरोधक होता है।
श्रीमती आर्या ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रही है। आज खिलाड़ियों को जो सम्मान मिल रहा है, वह पहले नहीं मिलता था, लेकिन वर्तमान में वह सम्मान उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के माध्यम से बच्चों के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
इस दौरान, स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक व सैकड़ों युवा मौजूद थे।
सुमिताभ.संजय