भरूच, 23 दिसंबर (वर्ता) केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने शनिवार को यहां कहा कि केमिकल जीवन से जुड़ा एक हिस्सा है। केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल क्षेत्र देश को पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में भारी योगदान देगा।
श्री मांडविया ने 10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) 2024 के पूर्वार्ध के रूप में ‘फ्यूचरकेम गुजरात : शेपिंग टुमॉरोज केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री’ की थीम पर गुजरात के भरूच में आज आयोजित प्री- वाइब्रेंट समिट में अपने संबोधन में वर्तमान सरकार की औद्योगिक इकाइयों के प्रति नीति की रूपरेखा देते हुए कहा कि केवल कागज पर नहीं, बल्कि वास्तविकता के आधार पर निर्णय करने वाली यह हमारी सरकार है।